Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: `तारक मेहता` की दयाबेन ने पार की हद, साड़ी छोड़ पहने ऐसे कपड़े; फिर लगाए ठुमके
दयाबेन यानी कि आपकी प्यारी दिशा वकानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाकर दिशा वकानी रातों-रात मशहूर हो गई थीं. 'तारक मेहता' सीरियल में दिशा वकानी ने अपनी एक्टिंग से लोगों ना केवल दिल जीता बल्कि अपने अलग तरह के बोलने के अंदाज से लोगों का जमकर मनोरंजन भी किया. भले ही कुछ साल पहले दिशा ने इस शो को अलविदा कह दिया हो लेकिन अब भी फैंस दिशा को सीरियल में मिस करते हैं. इन सबके बीच दिशा वकानी का सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा वकानी ब्रालेट के साथ छोटी स्कर्ट पहनकर अपने किलर लुक्स दिखाती नजर आईं.
वीडियो में दिखाई बोल्डनेस
दिशा वकानी (Disha Vakani) का सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ग्रे कलर की ब्रालेट के साथ मिनी स्कर्ट पहने हुए हैं. जिसमें एक्ट्रेस Bhingri Ga Bhingri गाने पर ठुमके लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो में दिशा वकानी की ब्रालेट काफी डीपनेक की है जिसकी वजह से कैमरे में सब कुछ कैद हो गया.
तोड़ी संस्कारी इमेज
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) सीरियल में दिशा वकानी हमेशा सीधे पल्ले की साड़ी में नजर आईं. ऐसे में दिखा का ये अवतार देखकर फैंस शॉक्ड हो गए. दिशा वकानी 'तारक मेहता' सीरियल से साल 2017 से नदारद है. उस वक्त दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं लेकिन बाद में उन्होंने सीरियल में दोबारा एंट्री नहीं ली. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो या फिर तस्वीर शेयर करती रहती हैं. फिलहाल मेकर्स नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो काजल पिजल और ऐश्वर्या सखूजा में से कोई एक नई दयाबेन बन सकती हैं. फिलहाल इन दोनों नामों को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्मेशन नहीं है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर