Professor Pandey Ke Paanch Parivaar: 'तारक मेहता' शो को टक्कर देने के लिए नया शो लेकर आ गए एक्स डायरेक्टर, Promo देख खौफ में मेकर्स!
topStories1hindi1546456

Professor Pandey Ke Paanch Parivaar: 'तारक मेहता' शो को टक्कर देने के लिए नया शो लेकर आ गए एक्स डायरेक्टर, Promo देख खौफ में मेकर्स!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के टक्कर देने इस सीरियल के एक्स डायरेक्ट ऐसा शो लेकर आए हैं जिसका प्रोमो देखने के बाद 'तारक मेहता' सीरियल के मेकर्स के होश उड़ जाएंगे. ये प्रोमो फैंस को काफी ज्यादा पंसद आ रहा है.

 

Professor Pandey Ke Paanch Parivaar: 'तारक मेहता' शो को टक्कर देने के लिए नया शो लेकर आ गए एक्स डायरेक्टर, Promo देख खौफ में मेकर्स!

TMKOC VS Professor Pandey Ke Paanch Parivaar: बीते कई सालों से दर्शकों को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो का हर किरदार इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि मानों वो अब लोगों के घर के सदस्य बन चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है 'तारक मेहता' शो को टक्कर देने अब एक नया शो आ गया है. खास बात है कि इस शो को किसी और ने नहीं बल्कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के एक्स डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस शो का जैसे ही प्रोमो रिलीज हुआ तो 'तारक मेहता' शो के मेकर्स खौफ में हैं.


लाइव टीवी

Trending news