नया साल आने से पहले विवेक दहिया ने ले लिया ये रेजोल्यूशन, बोले- मुझे समझ में आया कि...
नए साल से पहले एक्टर विवेक दहिया ने अपना रेजोल्यूशन रिवील कर दिया है. एक्टर ने बताया कि वो आने वाले साल में किस चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करना चाहते हैं.
Vivek Dahiya New Year Resolution: साल 2024 विदाई की दहलीज पर है और नया साल आने पहले टीवी एक्टर विवेक दहिया ने रेजोल्यूशन ले लिया है. एक्टर ने अपने नए साल के रेजोल्यूशन के साथ सीरीज 'हसरतें' के बारे में बात की.इसमें विवेक के संग गुलकी जोशी लीड रोल में हैं.
क्यों है 'हसरतें' इतना खास?
'हसरतें' के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा कि आने वाले साल में वो पूरी तरह से फिट रहना चाहते हैं. उनसे पूछा गया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट को करने के लिए किस बात ने इंस्पायर किया तो उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी कहानियों से जुड़ना पसंद है, जिनमें लोगों को सोचने पर मजबूर करने की क्षमता हो. हम लाइफ में इतने उलझे रहते हैं कि कभी-कभी हमारे पास अपने रिश्तों के बारे में सरल नजरिया नहीं मिल पाता.'
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं हिना खान, लेकिन नहीं हैं इस बात से खुश; बोलीं- 'ये कोई अचीवमेंट नहीं...'
फिटनेस मेरी पहचान
'प्यार, समय और स्थान से परे हो सकता है, फिर हम इसे इतना मुश्किल क्यों बनाते हैं? इस कहानी ने मेरे अंदर कुछ हलचल पैदा कर दी, इसलिए मैं इसे करने के लिए रेडी हो गया. नए साल के रेजोल्यूशन के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा- 'एक एक्टर के तौर पर मैं सेट पर रहना चाहता हूं, कड़ी मेहनत करना चाहता हूं, व्यस्त शेड्यूल से थक जाना चाहता हूं, लेकिन इस साल मुझे एहसास हुआ कि अवसरों का इंतजार करते हुए अपने लिए कुछ अवसर बनाना बेहतर है.
25 साल बाद मैं संभालूंगा केबीसी... अमिताभ बच्चन के सामने मुस्कुराकर बोल गए नाना पाटेकर, देखिए वीडियो
इन शोज में आए नजर
इन बदलते समय और डिजिटल स्पेस के प्रति दर्शकों की मानसिकता में बदलाव के बीच मैं यूट्यूब पर अपने लोगों के लिए अच्छे कंटेंट बनाने की कोशिश कर रहा हूं. इसके अलावा, मुझे समझ में आया कि फिटनेस मेरी पहचान का हिस्सा बन गई है और इसलिए मैं आने वाले साल में इसे अपनाते हुए आगे बढ़ूंगा.' विवेक को 'ये है मोहब्बतें' और 'कयामत की रात' जैसे शो में देखा गया. वह 2017 में रियलिटी सीरीज 'नच बलिए 8' के विनर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.