हां `ये है मोहब्बतें`... दिव्यांका त्रिपाठी के ऑनस्क्रीन बेटे अभिषेक वर्मा ने की सगाई, मंगेतर है बिजनेसमैन की बेटी
`ये है मोहब्बतें` के एक्टर अभिषेक वर्मा ने गुडन्यूज सुनाई है. दरअसल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड इदित्री गोयल संग सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की फोटोज भी सामने आई है जहां एक्टर मंगेतर को रिंग पहनाते दिख रहे हैं. चलिए आपको भी दोनों की ड्रीमी फोटोज दिखाते हैं.
'ये है मोहब्बतें' के 'आदि' उर्फ अभिषेक वर्मा ने सगाई कर ली है. अभिषेक ने पॉपुलर सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी के बेटे का किरदार निभाया था. अब अभिषेक वर्मा नई जिंदगी में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है और खूबसूरत की इंगेजमेंट फोटोज शेयर की है. जहां दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं अभिषेक की फोटो.
अभिषेक वर्मा की मंगेतर का नाम इदित्री गोयल है. दोनों पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने इस रिश्ते को नया नाम दिया है. सगाई की फोटो खुद एक्टर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिन्हें देखने के बाद फैंस भी बधाई दे रहे हैं.
'ये है मोहब्बतें' एक्टर ने की सगाई
अभिषेक वर्मा ने सगाई की फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'कभी इनके मुंह से सुना था इसमें तो बहुत एटिट्यूड है. फिर सुना ये तो बहुत स्वीट है. ऐसी तो फिल्म स्टोरी भी नहीं होती है. हमने बहुत से दिन साथ में खूबसूरती के साथ बिताए हैं. मैंने महसूस किया कि मुझे तुम्हारे साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए और वो भी हमेशा हमेशा के लिए. शुक्रिया भगवान आपने मुझे ऐसे इंसान से मिलवाया, मेरी दोस्त, मेरी पत्नी और मेरी लाइफ. आई लव यू.'
अभिनव वर्मा की दुल्हनिया
इन फोटोज में 'ये है मोहब्बतें' एक्टर और उनकी दुल्हनिया ने डार्क नीले रंग का वेल्वेट लंहगा पहना है तो अभिनव ने भी मैचिंग आउटफिट कैरी किया है. दोनों साथ में अलग अलग पोज देते दिख रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी भी काफी अच्छी लग रही है.
कौन हैं इदित्री गोयल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इदित्री हल्दवानी यानी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. अभी वह 27 साल की हैं. उन्होंने दिल्ली के मिरांडा कॉलेज से पढ़ाई की और फिर वह मिलान शिफ्ट हो गईं फैशन डिजाइनिंग के लिए. उनका खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी है. इतना ही नहीं, उनके पिता भी फेमस बिजनेसमैन हैं जिनका नाम वीरेंद्र गोयल.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.