Advertisement
trendingPhotos2959836
Hindi NewsPhotosटीवी की इन हसीनाओं को फैंस से मिल चुका है 'घमंडी' का टैग, चौथे नंबर वाला नाम जानकर नहीं होगा यकीन
photoDetails1hindi

टीवी की इन हसीनाओं को फैंस से मिल चुका है 'घमंडी' का टैग, चौथे नंबर वाला नाम जानकर नहीं होगा यकीन

Arrogant TV Actresses:  टीवी की कई हसीनाओं ने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. आपको बता दें किसी को फैंस खूब प्यार देते हैं, तो कुछ को लोग घमंडी कह देते हैं, आपको बता दें फैंस ने ऐसे ही टीवी की कुछ हसीनाओं को घमंडी' का टैग दे दिया था, अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं वो कौन सी हसीना है, जिसको फैंस काफी ज्यादा घमंडी मानते हैं आप भी देख लिजिए पूरी लिस्ट

हिना खान

1/5
हिना खान

आपको बता दें इस लिस्ट में पहला नाम हिना खान का है, जिसको लोग पहले से ही काफी ज्यादा घमंडी मानते हैं और तो और उनको टैग भी दे दिया था. 

अंकिता लोखंडे

2/5
अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता से हर घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे ने इस टीवी सीरियल से खूब नाम कमाया है, लेकिन फैंस ने उनको भी घमंडी होने का टैग दे दिया था.

 

देवोलीना भट्टाचार्जी

3/5
देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी को साथ-निभाना साथिया से काफी ज्यादा फेम मिला था. लोगों ने उनको खूब प्यार भी दिया था, लेकिन फैंस को वो थोड़ा घमंडी नजर आती हैं और उनको घमंडी होने का टैग दे दिया है.

 

जेनिफर विंगेट

4/5
जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने टीवी पर एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है, लोगों को उनके शोज देखना काफी ज्यादा पसंद होत है, फैंस ने गलत एटीट्यूट के लिए उनको घमंडी का टैग दिया है.

 

रुबीना दिलैक

5/5
रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक की टीवी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया है. उनको फैंस काफी ज्यादा घमंडी भी मानते हैं और घमंडी का टैग भी दिया हुआ है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़