आमी जे तोमार... गाने पर 5 साल की बच्ची ने किया प्यारा सा कथक डांस, क्यूट एक्सप्रेशन्स ने जीत लिया लोगों का दिल!
Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'आमी जे तोमार..' गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है. आपने भी इस गाने पर कई डांस वीडियो जरूर देखी होंगी. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 5 साल की बच्ची इस गाने पर प्यारा सा कथक डांस कर रही हैं. उसके क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन्स ने तो लोगों का दिल जीत लिया है. लोग कमेंट्स में जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वायरल वीडियो..........