`मेरा नाम चिन चिन चू...` हेलेन के गाने पर 82 साल की महिला ने किया गजब का डांस, एनर्जी देख लोग बोले- हम अपना दर्द भूल गए..........
Elderly Woman Dance: 82 साल की महिला ने स्टेज पर हेलेन के गाने 'मेरा नाम चिन चिन चू' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए. महिला की एनर्जी देख लोग भी उनको सलाम करने लगे. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'इनको देख कर हमारे दर्द दूर हो गए'. वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. देखें वीडियो................................................