Ajay-Kajol की बेटी Nysa Devgan कार से बाहर निकलते वक्त जा भिड़ी ड्राइवर से, देख बोले यूजर्स- कुछ तो गड़बड़ है इस लड़की में....
प्रीति पाल Mon, 24 Apr 2023-7:30 am,
अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन अपने ग्लैमरस लुक की वजह से चर्चाओं में भी रहती हैं, न्यासा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह अपने ड्राइवर से भिड़ जाती है जिसे देखकर लोग बोले ये लड़की पूरे दिन नशें में रहती हैं...