videoDetails1hindi
'कच्चा बादाम गर्ल' Anjali Arora ने इंस्टाग्राम रील बना फिर मचाया तहलका
Anjali Arora, वो हैं जिन्हें लोग 'कच्चा बादाम' वीडियो की वजह से जानते हैं. इस हसीना का नाम एक एमएमएस लीक (MMS Leak) के मामले से भी जुड़ा था और अब उसके बाद, अंजलि का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अंजलि अरोड़ा अपने बाल लहराते हुए 'तौबा जी तौबा' गाने पर इंस्टाग्राम रील बना रहीं हैं.