फिल्म Kuttey के प्रमोशन के लिए Arjun Kapoor ने कैमरे के सामने कुत्ते से ही किया प्यार, देख ठहाके लगा के हंसी Tabu
प्रीति पाल Tue, 03 Jan 2023-5:39 pm,
फिल्म कुत्ते के प्रमोशन के दौरान फिल्म की कास्ट इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचीं थी. जिसके बाद जब सभी एक एक कर के पैप्स के सामने फोटो खिचवाने पहुंचे तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कुत्ते से प्यार करने लगे.