आंटी ने रेडी मूवी के गाने `कैरेक्टर ढीला` पर किए ऐसे स्टेप्स, देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह गए!
जहां बच्चे भी अपनी डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं वहीं आंटिया भी किसी से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो हा है, जिसमें एक गांव की आंटी सलमान खान की मूवी के गाने 'कैरेक्टर ढीला' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनकी एनर्जी नो जैसे वीडियो में जान डाल दी हो और स्टेप्स एकदम जोरदार हैं. आप भी देखें ये वीडियो..