`सोनी सोनी अखियों वाली....` भाई-बहन की जोड़ी ने गिटार पर गाया जबरदस्त गाना, आवाज सुन पब्लिक हुई इम्प्रेस
Brother Sister duo singing video: बहन भाई की जोड़ी की डांस वीडियोज तो आपने देखे ही होंगे. अब देखिए भाई बहन की जोड़ी ने ऐसा जबरदस्त गाना गा दिया कि वीडियो देख आप भी तारीफ करेंगे. दोनों ने गिटार की धुन पर गाया 'सोनी सोनी अखियों वाली'. दोनों का गाना सुन पब्लिक भी इम्प्रेस हो गई. देखें वीडियो............................................................