बच्ची ने कहा- `एलेक्सा गाली दो ना यार` ! फिर ऐसा जवाब मिला कि हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएगा
राहुल विश्वकर्मा Wed, 11 Dec 2024-1:15 pm,
सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची एलेक्सा से गाली देने को बोलती हुई नजर आ रही है, तो एलेक्सा जवाब देती है कि में बहुत संस्कारी हूं, गाली देने पर शक्तिमान को सॉरी कहना पड़ेगा और लास्ट में वो कहती है कि छोड़िये गाली-वाली पी लीजिए गरम चाय की प्याली. ये सुनकर दोनों मां और बेटी जोर-जोर से हंसने लगीं. ये वीडियो देखें....