`ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे` ! Malaika Arora और Dino Morea को एक साथ किया गया स्पॉट, गले मिलते दिखे दोनों यार
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में एक्टर डिनो मोरिया के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. अगर के उनके आउटफिट की बात करें , तो दोनों ही कैजुअल वियर में नजर आए. मलाइका और डिनो एक दूसरे से गले लगे और पैप्स को पोज भी दिए. ये वीडियो देखें..