`नमक इस्क का` गाने पर लड़की ने किया शानदार डांस, मूव्स देख फैन हुए लोग, बोले `क्या बात है!`
गुरुत्व राजपूत Wed, 11 Dec 2024-9:15 pm,
Girl Dance on Namak Ishq ka Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'नमक इस्क का' गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. आपने भी इस गाने पर कई डांस वीडियो स्क्रोल की ही होंगी. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की इस गाने पर शानदार डांस कर रही है. उसके मूव्स ने लोगों को अपना फैन बना दिया है. कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @malaishadoll नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.............