कपूर खानदान की बहू Alia Bhatt संग गपशप करते दिखा शहजादा Kartik Aaryan, वीडियो हुआ Viral
राज कपूर की सौवीं जयंती होने पर मुंबई में उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा गया था, वहां कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हुए थे. ऐसा ही एक क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन दोनों को बातें करते देखा गया. आप भी ये वीडियो देखें..