)
Karwa Chauth 2025: 10 अक्टूबर को करवा चौथ है. ऐसे में कपड़े और महंदी के डिजाइन तो फाइनल हो ही गए होंगे. अगर नहीं हुए तो ZEE NEWS HINDI के पेज पर लाइफस्टाइल सेक्शन में जाइए और जरूर देख लें सभी फेमस डिजाइन. लेकिन उससे पहले करवाचौथ की थाली के डिजाइन देख लें. कपड़ों से मैचिंग करवा चौथ की थाली खरीद कर आप अपनी सहेलियों के बीच छा जाएंगी.