Malaika Arora का बेटे अरहान खान ने बनाया मजाक, कहा- जेल की कैदी की तरह...
प्रीति पाल Fri, 23 Dec 2022-2:33 pm,
मूविंग इन विद मलाइका (Malaika Arora) के नए एपिसोड में मलाइका के बेटे अरहान (Arhan Khan) पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अपनी मां के कपड़े का मजाक बना दिया, दरअसल मलाइका व्हाइट और ब्लैक स्ट्राइप्ड ड्रेस में नजर आ रही थीं, इसे देखकर बेटे ने कहा आप किसी जेल की तरह की तरह लग रही हों.