राज कपूर की हंसती तस्वीर देख Rekha की आंखों के छलके आंसू, सिर झुकाकर किया प्रणाम; इंटरनेट पर छाया वीडियो
80 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस रेखा को हाल ही में राज कपूर की सौवीं जंयती पर किए गए इवेंट में देखा गया. जैसे ही रेखा ने एंट्री की वो अपने पीछे लगे राज कपूर के पोस्टर को देखकर इमोशनल हो गई. उस पर हाथ फैरा कर उनको सिर झुकाकर नमन और याद किया. बाद में मीडिया को पोज भी देती नजर आईं. ये वीडियो देखें..