8 साल की बच्ची के साथ सपना चौधरी का हुआ तगड़ा डांस कॉम्पिटिशन, तेरी पतली कमर पे मटका भारी..पर मिनटों में बाजी मार गई लड़की
आकांक्षा Tue, 31 Oct 2023-11:36 am,
Sapna Choudhary Dance Competition: सपना चौधरी के डांस का वैसे तो कई मुकाबला नहीं कर सकता, हरियाणवी से लेकर राजस्थानी तक हर डांसर उनके सामने फेल हो जाती हैं. अब देखिए सपना का ये डांस जिसमें वो 8 साल की बच्ची के साथ जबरदस्त स्टेप्स करते हुए दिखाई दे रही हैं. सपना का ये डांस कॉम्पीटीशन सबसे हटके है क्योंकि इसमें ये बच्ची बाजी मार ले गई. जरा वीडियो देख कर आप भी बताइए आपको कैसा लग रहा है.