Sidharth Shukla के ख्यालों में फिर खोई Shehnaaz Gill! फैंस के साथ गाना शेयर कर साझा की अपनी फिलिंग
प्रीति पाल Tue, 20 Dec 2022-11:33 pm,
बिग बाॅस फेम शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) अपने नए गाने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में शहनाज ने फिर से अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर गाना गया. वीडियो देख SidNaaz फैंस भी इमोशनल हो गए.