Kajol Viral Video: काजोल एंड ऊप्स मोमेंट की तो अनबिटेबल जोड़ी है. अगर एक्ट्रेस ठीक हैं फिर भी उनके साथ कुछ न कुछ तो हो ही जाता है. अब एक वीडियो में काजोल के साथ सेल्फी लेने के लिए चचा ने ऐसी तेजी दिखाई कि उनके पैर पर ही चढ़ गए. अंकलको देख लोगों ने अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- फिर भी सेल्फी ले के ही माने. देखें वीडियो.................................................................