भिरड़ लड़गी....हरियाणवी गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, किए ऐसे-ऐसे मूव्स सपना चौधरी भी करेंगी तारीफ; VIDEO
Women Dance Video: सोशल मीडिया पर 2 महिलाओं ने हरियाणवी गाने पर तगड़ा डांस वीडियो शेयर किया है. महिलाओं ने 'भिरड़ लड़गी' गाने पर ऐसे-ऐसे धाकड़ स्टेप्स किए कि पब्लिक भी फैन हो गई. इनका ये डांस वीडियो देख सपना चौधरी भी खूब तारीफ करेंगी. आप भी देखिए वीडियो.............................................................