आखिर सेलेब्रिटी क्यों करते हैं खुदकुशी? इस सवाल का यहां मिलेगा जवाब
Advertisement

आखिर सेलेब्रिटी क्यों करते हैं खुदकुशी? इस सवाल का यहां मिलेगा जवाब

कुछ समय पहले बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादूकोन ने एक टीवी इंटरव्यू में माना था कि वे काफी लंबे समय तक डिप्रेशन की शिकार रहीं थी. कई सेलेब्रिटी ऐसे मानसिक रोग का इलाज करा कर ठीक हो जाते हैं. लेकिन कई बार बीमारी गंभीर हो जाती है जो बाद में खुदकुशी का रूप ले लेती है

सुशांत सिंह राजपूत और जिया खान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की किसी भी भारतीय सिनेमा प्रेमी के लिए एक शॉक की तरह है. इस वक्त जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बड़े नेता और सिनेमा जगत के लोग दुख जता रहे हैं. एक सवाल बार-बार लोगों के मन में आ रहा है. आखिर सेलेब्रिटी सुसाइड क्यों करते हैं? हमने देश के तमाम बड़े मनोवैज्ञानिकों से इसके बारे में जानने की कोशिश की है...

  1. सिनेमा जगत में होता है काफी दबाव
  2. बॉलिवुड ही नहीं हॉलिवुड में ही सेलेब्रिटी करते हैं खुदकुशी
  3. मनोचिकित्सकों के पास है इसका जवाब

ये हैं खुदकुशी करने वाले फेमस सेलेब्रिटी 
सुशांत सिंह राजपूत
जिया खान
दिव्या भारती
गुरू दत्त
परवीन बॉबी
मनमोहन देसाई
कुलजीत रंधावा
नफीसा जोसेफ

सामाजिक दबाव एक बड़ा कारण
दिल्ली में स्थित अपोलो अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ. एकता सोनी का कहना है कि सिर्फ बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड में भी आपने बड़े सेलेब्रिटीज के खुदकुशी की खबरें सुनी होगी. लगभग सभी कलाकारों पर सामाजिक दबाव रहता है. ये सेलेब्रिटी कड़ी मेहनत के बाद अच्छे हिट फिल्मों और बड़े नाम की उम्मीद करते हैं. जबकि फिल्में हिट होने या नहीं होने के पीछे कई कारण होते हैं. ऐसे में कर्ज या अन्य दबावों के बीच रह पाना काफी कठिन होता है. ऐसे में ये सेलेब्रिटी सुसाइड करने को ही एक आसान तरीका मानते हैं.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर PM Modi ने दुख जताया, कही ये दिल छू लेने वाली बात

मनोरोगी होते हैं ज्यादातर सेलेब्रिटी
इंस्टिट्युट ऑफ ह्युमन बिहेवियर एंड एलॉयड साइंस (IHBAS) के डायरेक्टर डॉ. निमेश देसाई ने ज़ी न्यूज डिजिटल से बातचीत में कहा कि खुदकुशी करने का एक सीधा सा कारण यही है कि व्यक्ति मानसिक रोगी है. सिनेमा जगत में मानसिक दबाव और सामाजिक दबाव सेलेब्रिटी के लिए आम है. कुछ समय पहले बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादूकोन ने एक टीवी इंटरव्यू में माना था कि वे काफी लंबे समय तक डिप्रेशन की शिकार रहीं थी. कई सेलेब्रिटी ऐसे मानसिक रोग का इलाज करा कर ठीक हो जाते हैं. लेकिन कई बार बीमारी गंभीर हो जाती है जो बाद में खुदकुशी का रूप ले लेती है. यही कारण है कि ज्यादातर मनोरोग विशेषज्ञ किसी भी मानसिक परेशानी होने पर इलाज की सलाह देते हैं.

Trending news