Bomb Hoax: बम की धमकी देने वाले को कितनी मिलती है सजा? दिल्ली के स्कूलों को दहलाने वाले कौन?
Advertisement
trendingNow12558066

Bomb Hoax: बम की धमकी देने वाले को कितनी मिलती है सजा? दिल्ली के स्कूलों को दहलाने वाले कौन?

Who Terrorizes Delhi Schools: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक लगातार नामचीन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है. धमकी के अफवाह साबित होने के बाद लोगों के मन में ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर दिल्ली के स्कूलों को दहलाने वाले कौन हैं? इसके अलावा, बम की धमकी देने वाले को कितनी सजा मिलती है?  

Bomb Hoax: बम की धमकी देने वाले को कितनी मिलती है सजा? दिल्ली के स्कूलों को दहलाने वाले कौन?

How Much Punishment For Bomb Threat: दिल्ली के बड़े और नामी स्कूलों को एक के बाद बम की धमकी भरा ई-मेल आ रहा है. हालांकि, जांच के दौरान ये धमकियां अफवाह साबित हो जाती हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन, बच्चों और उनके अभिभावकों समेत पुलिस और प्रशासन के लिए ये बड़ा सिरदर्द साबित होता है. काफी जांच-पड़ताल और उसके लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के चलते बड़ी संख्या में लोग परेशान होते हैं.

स्कूलों को बम से दहलाने की धमकी वाले ईमेल में क्या लिखा होता है?

दिल्ली के स्कूलों को बम से दहलाने की धमकी देने वाले अपराधी अपने ईमेल में आमतौर पर लिखते हैं,  “ये ईमेल आपको ये सूचित करने के लिए भेजा जा रहा है कि आपके स्कूल में विस्फोटक रखा गया है. ये बात हमें पता है कि आप बच्चों के बैग की जांच बार-बार नहीं करते हैं. इस पूरे प्रकरण का हिस्सा एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप है. इसके साथ ही एक रेड रूम भी इसका हिस्सा है. हमें पता है आने वाले दो दिनों में स्कूल में एक पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग और स्पोर्ट्स इवेंट होगा. बैग में जो विस्फोटक है वो इमारतों को नुकसान पहुंचाने और लोगों की जान लेने के लिए काफी है."

बम की धमकी देने वाले अपराधियों को कानूनन कितनी सजा मिलती है?

स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वालों के चलते पुलिस और प्रशासन समेत आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूलों में बम होने की धमकी देने, इसकी झूठी खबर या अफवाह फैलाने पर कानूनन सजा का प्रावधान है. सबसे पहली बात यह है कि फेक न्यूज़ फैलना अपने आप में एक अपराध है. लेकिन अगर बम होने की अफवाह फैलाते हैं तो यह काफी घातक भी है. 

बम की धमकी देने या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल

इससे न सिर्फ सरकार को बल्कि देश के नागरिकों को भी काफी नुकसान होता है. इस तरह के केस में बम की झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है. इसके अलावा, इस तरह के आपराधाकि मामलों में मोटा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो अपराधी को दोषी पाए जाने पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत भी मुकदमा दर्ज हो सकता है. 

गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा जाता है बम की धमकी या अफवाह फैलाना

आमतौर पर आपराधिक धमकी के दोषियों को दो साल तक की कैद या जुर्माना या फिर दोनों सजाएं मिलती हैं. वहीं, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने, आग से किसी प्रॉपर्टी को नष्ट करने के लिए धमकी दी जाती है तो सात साल तक की सजा या जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जाता है. कानून के जानकार बताते हैं कि भले ही वह मजाक के रूप में दी गई हो, लेकिन किसी भी तरह की बम की धमकी को कानून गंभीर अपराध की श्रेणी में रखता है. ऐसी धमकी से अफरातफरी का माहौल बन सकता है. ऐसे में बम की धमकी देने वाले को अलग-अलग धाराओं के तहत 10 साल तक की सजा हो सकती है.

बम की धमकी मामले में कब लगाई जाती है UAPA की धारा?

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अश्विनी कुमार दुबे के मुताबिक, बम की धमकी देने पर 10 साल तक सजा तो हो ही सकती है. हालांकि, अगर ऐसा लगता है कि ऐसी धमकी जानबूझकर दी गई है, आतंकवादी गतिविधियों से प्रेरित होकर या कोई आतंकी साहित्य पढ़कर ऐसा किया गया है तो पुलिस और दूसरी जांच एजेंसियां अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत भी कार्रवाई कर सकती है. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि किन परिस्थितियों में ऐसा किया गया है, लेकिन इसका अंतिम फैसला अदालत करती है.

दिल्ली पुलिस ने बम की धमकी के मामले में कौन सी धाराएं लगाईं?

दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में बम की धमकी के मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) यानी जनता के बीच डर फैलाने, धारा 507 यानी गुमनाम संचार जरिए आपराधिक धमकी देने और 120 (बी) यानी आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इन धाराओं में दोषी पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है. क्योंकि आईपीसी की धारा 505 (2) एक गैर जमानती संज्ञेय अपराध है. इसके तहत तीन से पांच साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. 

वहीं, धारा 507 के तहत दो साल तक की कैद की सजा हो सकती है. यह सजा किसी और धारा में मिली सजा के अतिरिक्त होती है. इसके अलावा, दो साल या उससे अधिक समय के लिए कैद के लिए दंडनीय आपराधिक साजिश में शामिल होने वाले पर धारा 120बी के तहत कार्रवाई की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें - Constitution @75: 26 नवंबर 1949 को अपनाया, 26 जनवरी 1950 को लागू किया तो संविधान का 13 दिसंबर से क्या है नाता?

दिल्ली के स्कूलों को दहलाने की साजिश करने वाले कौन हैं?

दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही. वहीं, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी.” वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की यह धमकी दिल दहला देने वाली है. ईश्वर सब ठीक रखें."

ये भी पढ़ें - ONOE: दुनिया के किन देशों में एक साथ होते हैं सभी चुनाव? भारत के लिए टेढ़ी खीर क्यों है वन नेशन वन इलेक्शन

दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, एफएसएल, एनएसजी और आईबी कर रही जांच

दिल्ली में एक बार फिर 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कौन हैं? इस सवाल का जवाब ढ़ूंढ़ने में सारी जांच एजेंसियां जुट गई हैं. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि जांच में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध सामान सामने नहीं आया है, लेकिन अपराधियों की तलास जारी है. दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, सीआरपीएफ, एफएसएल, एनएसजी और आईबी की टीम दिल्ली के स्कूलों को दहलाने की साजिश करने वाले अपराधियों की जांच कर रहे हैं कि आखिर ये कौन हैं?

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

 

Trending news