Curd and Raisins Benefits: दही के साथ किशमिश का सेवन आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. जानें इसे रोज खाने के फायदे.
Trending Photos
नई दिल्ली: दही और किशमिश (Curd and Raisins) का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. ये डाइजेशन को ठीक रखने के साथ आपकी स्किन को भी हेल्दी रखेगा. किशमिश में आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. वहीं दही में भी कैल्शियम, प्रोटीन, लैक्टोज, आयरन, फॉस्फोरस, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप इन दोनों चीजों को साथ में खाते हैं तो आपको भरपूर पोषण मिलेगा.
दही और किशमिश के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत रहेगी. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के आपको हेल्दी रखते हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं.
अगर आपको डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम है तो इसमें भी दही और किशमिश का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. इन दोनों चीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जिससे डाइजेशन सही रहेगा. अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो दही और किशमिश का सेवन करें. इससे फायदा मिलेगा.
दही और किशमिश का सेवन स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है. रोजाना इसके सेवन से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.
इन 5 वजहों से अचानक झड़ने लगते हैं बाल, जानिए कहीं ये गंभीर समस्या तो नहीं?
अगर आप थकान महसूस करते हैं, तो दही और किशमिश का सेवन करें. इसे एनर्जी के लिए अच्छा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)