कटहल खाने के बाद भूल से भी न खाएं ये चीजें, शरीर को होता है बड़ा नुकसान
कई लोग कटखल खाने के बाद ऐसी भूल कर देते हैं, जिसका उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसमें दूध, शहद जैसी चीजें शामिल हैं. कई लोगों को कटहल खाना इतना पसंद होता है कि वह भूल जाते हैं कि इसको खाने के बाद वह किस चीज का सेवन कर रहा है.
नई दिल्ली: कई लोग कटखल खाने के बाद ऐसी भूल कर देते हैं, जिसका उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसमें दूध, शहद जैसी चीजें शामिल है. कई लोगों को कटहल खाना इतना पसंद होता है कि वह भूल जाता है कि इसको खाने के बाद वह किस चीज का सेवन कर रहा है. ज्यादातर लोग कटहल की सब्जी और इसका अचार खूब पसंद करते हैं. बता दें कि कटहल में फाइबर, पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम आदि जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
मजबूत होती है इम्यूनिटी
कटहल शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कई बीमारियों को दूर रखते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हेल्दी खाने के चक्कर में हम कुछ ऐसा फूड कॉम्बिनेशन बना लेते हैं जो सेहत को फायदा देने की बजाय नुकसान पहुंचाने लगता है. इन्हीं फूड कॉम्बिनेशन में से एक कटहल है. तो चलिए जानते है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिसे कटहल के साथ कभी नहीं खाना चाहिए.
कटहल खाने के बाद न पीएं दूध
दूध का सेवन कभी कटहल खाने के तुरंत नहीं करना चाहिए. इतना नहीं हीं दूध के पीने के बाद भी आप कटहल का सेवन न करें. इससे स्किन से जुड़ी समस्या आपको हो सकती है. इसमें खुजली, सफेद दाग, मुंहासे आदि की समस्या शामिल है. इसके अलावे पाचन से जुड़ी बीमारी का खतरा भी हो सकता हो सकता है.
न खाएं शहद
कई लोग कटहल खाने के बाद शहद का सेवन कर लेते हैं, जो सेहत के लिए ठीक नहीं है. माना जाता है कि ये सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है. अगर आप कटहल खाने के बाद शहद का सेवन करेंगे तो इससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. कहा जाता है कि भूलकर भी पके हुए कटहल खाने के बाद शहद का सेवन नहीं करना चाहिए.
पपीते का न करें सेवन
कटहल की सब्जी या पके हुए कटहल खाने के बाद पपीते का सेवन से भी परहेज करना चाहिए. माना जाता है कि इससे शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है.
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)