गर्मियों में राहत देगी ठंडी डालगोना कॉफी, बनाना है बहुत आसान
Advertisement

गर्मियों में राहत देगी ठंडी डालगोना कॉफी, बनाना है बहुत आसान

आइसक्रीम जैसा कुछ खाना हो तो, डालगोना कॉफी से बढ़कर कुछ नहीं. 

गर्मियों में राहत देगी ठंडी डालगोना कॉफी, बनाना है बहुत आसान

नई दिल्ली: आइसक्रीम जैसा कुछ खाना हो तो, डालगोना कॉफी से बढ़कर कुछ नहीं. जैसा कि कॉफी सुस्ती भगाने के लिए एक तरीका माना जाता है. यह कॉफी इंस्टेंट एनर्जी देती है और देर तक आपको एक्टिव रखती है. गर्मियों के लिए यह एक अच्छी ड्रिंक है. अगर स्ट्रेस फील करें तो ऐसे में कॉफी बेहतर आइडिया है.

सामग्री

1 ग्लास दूध

2 टेबल स्पून कॉफी

2 टेबल स्पून चीनी

2 टेबल स्पून पानी

4-5 आइस क्यूब

कोको पाउडर.

बनाने की विधि

एक बाउल में कॉफी, चीनी और पानी को मिलाकर अच्छे से बीट करेंगे. जब यह कलर चेंज कर दे और फूल जाए तब एक ग्लास में आइस क्यूब डालकर उसमें दूध डालें. अब ऊपर से बीट की हुई कॉफी डालते हैं और ऊपर से कोको पाउडर से स्प्रिंकल करते हैं. लीजिए आपकी ठंडी डालगोना कॉफी बनकर तैयार है.

Trending news