जानिए भारत में कहां है स्थित है आखिरी चाय की दुकान...
Advertisement

जानिए भारत में कहां है स्थित है आखिरी चाय की दुकान...

अंतिम चाय की दुकान में दुनिया भर से आए पर्यटकों को तुलसी की चाय परोसी जाती है. यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

जानिए भारत में कहां है स्थित है आखिरी चाय की दुकान...

पुष्कर चौधरी चमोली : पूरी दुनिया में भारत अपने चाय के उत्पादन और खपत के लिए जाना जाता है. देश के हर शहर और कस्बे में कुछ मिल न मिले, लेकिन चाय की दुकान जरूर मिलेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में आखिरी चाय की दुकान कहां पर है. भारत तिब्बत बॉर्डर पर देश का अंतिम गांव है माणा. यहां देश-विदेश के हजारों पर्यटक घूमने आते हैं. अंतिम चाय की दुकान में दुनिया भर से आए पर्यटकों को तुलसी की चाय परोसी जाती है. यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

लालबहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी से आये टूर पर आईएएस ट्रेनी का दल भी इस तुलसी की चाय को पीकर खुश है.

fallback

इस चाय को पीने से न केवल थकान मिटती है बल्कि जंगली तुलसी की अलग महक से चाय के शोकीन खुश हो जाते हैं. यात्रियों की लगातार भीड़ से दुकान मालिक खासे खुश हैं. उन्हें घर बैठे ही अच्छा खासा रोजगार मिल रहा है.

Trending news