पनीर चीला सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, यहां सीखे बनाना और करें नाश्ते में सर्व
Advertisement

पनीर चीला सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, यहां सीखे बनाना और करें नाश्ते में सर्व

इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत भी नही होती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: चीला सभी को पसंद होता है और फिर बात अगर पनीर चीला की हो तो कौन मना करेगा. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीकों से पनीर चीला बनाया जाता है. इसे आप एक हेल्दी ब्रेकफास्ट के तौर पर सर्व कर सकते हैं. ये आसानी और जल्दी से बनाए जाने वाली रेसिपी है. इसके लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत भी नही होती है. तो चलिए जानते हैं इस टेस्टी रेसिपी को बनाने की आसान सी रेसिपी 

पनीर चीला बनाने के लिेए आपको चाहिए
- बेसन 200 ग्राम
- पनीर 75 ग्राम
- प्याज 2 (बारीक कटा हुआ)
- लहसुन 6-7 कली (बारीक कटा हुआ)
- हरी मिर्च 04 (बारीक कटी हुई)
- हरा धनिया 01 छोटा चम्मच
- अदरक 01 छोटा चम्मच
- लाल मिर्च 01 छोटा चम्मच
- सौंफ 01 छोटा चम्मच
- अजवायन 01 छोटा चम्मच
- तेल सेंकने के लिये
- नमक स्वादानुसार

ये है बनाने की रेसिपी
- सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें. इसके बाद बेसन को छान लें. फिर उसमें पनीर के साथ सारी सामग्री मिला लें. 
- अब मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए उसका घोल बना लें. यह घोल पकौड़ी के घोल जैसा होना चाहिए, न ज्यादा पतला, न ज्यादा गाढ़ा. 
- घोल को अच्छी तरह से फेंट लें और फिर उसे 15 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें.
- अब एक नॉन स्टिक तवा गरम करें. तवा गरम होने पर 1/2 छोटा चम्मच तेल तवा पर डालें और उसे पूरी सतह पर फैला दें. - ध्यान रहे तेल सिर्फ तवा को चिकना करने के लिये इस्तेमाल करना है. अगर तवा पर तेल ज्यादा लगे, तो उसे तवा से पोंछ दें.
- तवा गरम होने पर आंच कम कर दें और 2-3 बड़े चम्मच घोल तवा पर डालें और गोलाई में बराबर से फैला दें. 
- चीले की नीचे की सतह सुनहरी होने पर उसे पलट दें और उसे सेंक लें. इसी तरह सारे चीले सेंक लें.
- आपका स्वादिष्ट पनीर चीला बनकर तैयार हैं. इन्हें सर्विंग प्लेट में निकालें और टोमैटो सॉस अथवा मनचाही चटनी के साथ सर्व करें.

Trending news