घर पर मिनटों में बनाएं बच्चों और बड़ों का फेवरेट व्हाइट सॉस वैजी पास्ता
topStories1hindi485540

घर पर मिनटों में बनाएं बच्चों और बड़ों का फेवरेट व्हाइट सॉस वैजी पास्ता

बच्चों और घर के बड़ों के साथ-साथ  घर में होने वाली पार्टीज में भी आप अपने मेहमानों को पास्ता परोस सकते हैं

घर पर मिनटों में बनाएं बच्चों और बड़ों का फेवरेट व्हाइट सॉस वैजी पास्ता

नई दिल्लीः बच्चे हो या बड़े, पास्ता हर किसी को पसंद आता है. इटैलियन डिश होते हुए भी इसने भारत के हर घर में अपनी जगह बना ली है. वहीं अगर बात हो समय की तो इसे बनाने में भी काफी कम समय लगता है, जिसके चलते हर घर के किचन में आज, कल पास्ता का होना आम बात है. वैसे तो पास्ता कई तरह से बनाया जाता है, लेकिन व्हाइट सॉस पास्ता हर किसी की पसंद है. इसे न सिर्फ आप अपने बच्चों और घर के बड़ों को बनाकर खिला सकते हैं बल्कि घर में होने वाली पार्टीज में भी आप अपने मेहमानों को पास्ता परोस सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने घर पर बेक्ड व्हाइट सॉस पास्ता.


लाइव टीवी

Trending news