Tablet Under 13K: Acer ने लॉन्च किया धांसू डिजाइन वाला टैबलेट, कम कीमत में मिलेंगे चकाचक फीचर्स
ACER ने धमाकेदार फीचर्स से लैस टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. Acer One 10 & One 8 नाम के दो टैबलेट पेश हुए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है. यानी 13 हजार रुपये से कम होने वाला है. आइए जानते हैं Acer One 10 & One 8 की कीमत और फीचर्स...
वर्क फ्रॉम होम के चलते टैबलेट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. Acer ने इंडियन मार्केट में दो टैबलेट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Acer One 10 और One 8 की घोषणा कर दी है. दोनों ही बजट टैबलेट हैं और काफी पोर्टेबल बनाया गया है. टैबलेट में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है. यानी 13 हजार रुपये से कम होने वाला है. आइए जानते हैं Acer One 10 & One 8 की कीमत और फीचर्स...
Acer One 10 & One 8
Acer One 10 टैबलेट में आपको एक 10.1-इंच की लंबी WUXGA IPS इन-सेल पैनल टेक्नोलॉजी मिलेगी, जबकि वन 8 टैबलेट में आपको एक कॉम्पैक्ट 8.7-इंच WXGA+ IPS डिस्प्ले देखने को मिलेगा. ये दोनों डिवाइस एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें मीडियाटेक MT8768 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
Acer One 10 टैबलेट में चिपसेट के साथ 4GB LPDDR4 रैम का ऑप्शन है, जिसे आप 6GB रैम के साथ भी बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही, आपको 64GB फ्लैश मेमोरी भी मिलेगी. दूसरी ओर, One 8 टैबलेट मॉडल में 3GB LPDDR4 रैम का ऑप्शन है, जिसे आप 4GB रैम के साथ भी बढ़ा सकते हैं.
Acer One 10 & One 8 Camera
माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. आपके फोटोग्राफी की आवश्यकताओं के लिए, एसर वन 8 में 8-मेगापिक्सल का शूटर है. वहीं, वन 10 में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और सोनी आईएमएक्स सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है. इसके अलावा, इन डिवाइस में 4जी सपोर्ट, वाईफाई, और ब्लूटूथ 5.0 जैसी अन्य विशेषताएं भी शामिल हैं.
Acer One 10 & One 8 Price
One 8 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है, जबकि वन 10 मॉडल भारत में 17,990 रुपये में बेचा जाएगा. आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.