Benefits of doing chair pose: इस खबर में हम आपके लिए चेयर पोज योग के फायदे, इसे करने की विधि और सावधानियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
Trending Photos
Benefits of doing chair pose: आधुनिक जीवन शैली ने लोगों की दिनचर्या को बदल कर रख दी है. यही कारण है कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहना अपने आप में एक चुनौती है. गलत खान-पान, अनिद्रा, तनाव और व्यायाम से दूर रहने के कारण लोग आए दिन बीमार रहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम तन और मन दोनों से स्वस्थ रहें. इसके लिए सबसे आसान तरीका है योग करना. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं चेयर पोज योग के फायदे. जी हां, यह एक ऐसा योग है, जिससे कई बीमारियां दूर रहती हैं.
क्या है चेयर पोज योग (What is Chair Pose Yoga)
यह आसन दो शब्द कुर्सी अर्थात बैठने की जगह और आसन का मतलब बैठने की मुद्रा से बना हुआ है. यह आसन कुर्सी पर बैठने की काल्पनिक मुद्रा है. इसे करने की अवधि 30-60 सेकेंड की बताई गई है. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
चेयर पोज आसन करने की आसान विधि (easy way to do chair pose)
चेयर पोज योग के फायदे (Benefits of Chair Pose Yoga)
ये भी पढ़ें: अंडा, दूध, मीट से भी ज्यादा ताकतवर है ये चीज, हर दिन 100 ग्राम खाने से शरीर बनेगा पॉवरफुल, जानिए गजब के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.