नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 77 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 54,366 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 690 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 73,979 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7761312 तक पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 17 हजार 306 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 69,48,497 तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 695509 पर आ गई है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई.
ICMR के मुताबिक, 22 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट चार फीसदी से कम है.