देश में 79 लाख के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 508 लोगों की मौत
Advertisement

देश में 79 लाख के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 508 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है.

देश में 79 लाख के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 508 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (coronavirus) के 43,893 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 508 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 58439 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 90 हजार 322 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 10 हजार 803 लोगों का इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.50% है जबकि रिकवरी रेट 90.85% है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया है कि देश में 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख 66 हजार 786 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

vs

Social Media Score

Scores
Over All Score 0
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

vs

Social Media Score

Scores
Over All Score 0
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

Trending news