Corona Update: पिछले 24 घंटों में 63 हजार नए केस, 730 मरीजों ने गवाईं जान
Advertisement

Corona Update: पिछले 24 घंटों में 63 हजार नए केस, 730 मरीजों ने गवाईं जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,509 नए केस सामने आए हैं. जबकि 730 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Corona Update: पिछले 24 घंटों में 63 हजार नए केस, 730 मरीजों ने गवाईं जान

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में 63,509 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 74,632 मरीज ठीक भी हुए हैं, हालांकि 730 मरीजों की जान भी चली गई.

  1. कोरोना अपडेट
  2. कोरोना से इतने लोगों ने गवाईं जान
  3. पिछले 24 घंटों में आए इतने केस

देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या बढ़कर 72 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में अब सिर्फ 8,26,876  कोरोना (Covid-19) मरीज हैं. जिसमें से 6301927 मरीज ठीक हुए साथ ही 110586 लोगों की मौत हुई.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.53% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 12% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 87.05% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

ICMR के मुताबिक, 13 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,45,015 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news