नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) मरीजों का आंकड़ा 32 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक कुल पॉजिटिव मामले 3,234,474 आए हैं, जिसमें 2467758 मरीज ठीक हुए तो वहीं 59449 लोगों की मौत हुई. बात करें पिछले 24 घंटों की तो 67151 नए मामले आए हैं. जिसमें 1059 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.83% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
ICMR के मुताबिक, 25 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 95 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
ये भी देखें-
मध्य प्रदेश में टूटे सारे रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,263 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 368 मौत इन्दौर में हुई हैं.
सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें