कोरोना का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 77,266 नए केस सामने आए हैं. यह अभी तक का सबसे बड़ा उछाल है. इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी नहीं आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 77,266 नए केस सामने आए हैं. यह एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी नहीं आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है. इसमें 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं.
मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.82% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21.93% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76.27% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
ये भी देखें-
पंजाब में कोरोना वायरस के 1,746 नए मामले
पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,746 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 47,836 हो गई है जबकि इस महामारी से 37 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,256 पहुंच गई है. अब तक इस संक्रमण से 30,972 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अनुसार इस समय राज्य में कोविड-19 के 15,608 मरीजों का इलाज चल है.
सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV