Cumin Seeds: डायबिटीज समेत कई बीमारियों में कारगर है जीरा, इस तरह करें सेवन
topStories1hindi1556097

Cumin Seeds: डायबिटीज समेत कई बीमारियों में कारगर है जीरा, इस तरह करें सेवन

Cumin Seeds Health Benefits: जीरा ज्यादातर पकवानों में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें से दाल का तड़का जीरे के बिना अधूरा लगता है. जीरा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. डायबिटीज से लेकर वजन कम करने तक में जीरा असरदार होता है. आइये जानें इसके अन्य फायदे... 

 

Cumin Seeds: डायबिटीज समेत कई बीमारियों में कारगर है जीरा, इस तरह करें सेवन

Cumin Seeds Health Benefits: भोजन में तड़का देने के लिए अधिकतर जीरे का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर दाल में हम जीरे का तड़का बेहद पसंद करते हैं. मसाले के तौर पर भोजन में इस्तेमाल होने वाला जीरा न सिर्फ हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई तरह की समस्याओं से भी हमें दूर रखता है. जीरा एंटीऑक्सीडेंट और इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, इसलिए इसे खाने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं. जीरे का सेवन मेटाबोलिज्म को बेहतर बनाता है, साथ ही पाचन संबंधी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. तो चलिए जानते हैं जीरा खाने के फायदे...


लाइव टीवी

Trending news