Diabetes Early Symptoms: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, जो अंतिम समय तक मरीज के साथ रहती है. डायबिटीज के कारण शरीर के कई अंग खराब हो सकते हैं. आइए जाने इसके शुरुआती लक्षण.
Trending Photos
Diabetes Early Symptoms: आज के दिनों में डायबिटीज एक ऐसी समस्या बन गई है, जिससे बच पाना बेहद मुश्किल है. यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. खराब खानपान, लाइफस्टाइल और पारिवारिक इतिहास के चलते यह बीमारी हो सकती है. डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, जो अंतिम समय तक आपके साथ रहती है. डायबिटीज के कारण शरीर के कई अंग खराब हो सकते हैं. आपको इस बीमारी के शुरुआती लक्षण स्किन से मिल सकते हैं.
जब हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक हो जाता है तो बार-बार पेशाब आती है. इसके कारण आपके शरीर में पानी की कमी होने लगते है और स्किन ड्राई होने लगती है. डायग्नोज से पहले डायबिटीज हमारी स्किन में संकेत दे सकते हैं. इस अवस्था को प्री-डायबिटीज भी कहते हैं. अगर बीमारी होने से पहले डायबिटीज का पता चल जाए तो इससे बचा जा सकता है. स्किन पर डायबिटीज के मिलने वाले अन्य संकेत.
डार्क पैच
डायबिटीज होने से पहले 75% लोगों में डार्क पैच की समस्या देखी गई है. ये डार्क पैच गले या अंडरआर्म में बन जाते हैं. इन्हें छूने पर ये मखमल जैसा महसूस होता है. ये इस बात का संकेत देता है कि आपके ब्लड में इंसुलिन बढ़ गया है. मेडिकल भाषा में इसे अकन्थोसिस निगरिकन्स कहते हैं.
रंग बदलना
हाथ या पैर की स्किन में खुजली, दर्द या फिर उभरे हुए पिंपल्स नजर आना, जो समय पर पीले, लाल या भूरे रंग के धब्बे जैसे बन जाते हैं. यह संकेत प्री-डायबिटीज के हैं. मेडिकल भाषा में इसे नेक्रोबायोसिस लिपोडिका कहते हैं. अगर आपको ऐसे संकेत नजर आते हैं तो तुरंत अपनी जांच करवाएं और डॉक्टर से जरूर सलाह लें.
चोट जल्दी ठीक न होना
अगर आपका ब्लड शुगर लेवल हाई है तो नसों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आती है. इसके कारण स्किन पर किसी भी तरह के घाव जल्दी ठीक नहीं हो पाते हैं. इसे डायबिटिक अल्सर भी कहा जाता है. ऐसी समस्या में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.