Digital Detox: क्यों जरुरी है हम सभी के लिए? जानिए इस संक्रमण के बारे में
दुनिया भर में बढ़ रहे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, गैजेट और इंटरनेट सिर्फ सहुलियत के लिए बने हैं, लेकिन अब यही सहुलियत एक लत का रूप लेने लगा है. आलम ये है कि लोग इन गैजेट्स की दुष्प्रभावों पर बात करने लगे हैं. पूरी दुनिया में Digital Detox की बाते होने लगी है. ये एक ऐसा दौर है जब अवसाद से लेकर विभिन्न शारीरिक और मानसिक परेशानियों के लिए Digital Detox का सहारा लेना पड़ रहा है.
Trending Photos
)
दुनिया भर में बढ़ रहे मोबाइल फोन, कंप्यूटर, गैजेट और इंटरनेट सिर्फ सहुलियत के लिए बने हैं, लेकिन अब यही सहुलियत एक लत का रूप लेने लगा है. आलम ये है कि लोग इन गैजेट्स की दुष्प्रभावों पर बात करने लगे हैं. पूरी दुनिया में Digital Detox की बाते होने लगी है. ये एक ऐसा दौर है जब अवसाद से लेकर विभिन्न शारीरिक और मानसिक परेशानियों के लिए Digital Detox का सहारा लेना पड़ रहा है.
Digital Detox Camps का है ये दौर
मानसिक और शारीरिक परेशानियों से दूर करता है Digital Detox
दुनिया में इन दिनों गैजैट्स से होने वाली बीमारियां और परेशानियों पर आए दिन नए शोध सामने आ रहे हैं. ज्यादातर शोध इन उपकरणों को हमेशा से ही सामाजिक रुप के खतरनाक मानता रहा है. एक रिसर्च में पाया गया है कि मोबाइल फोन से दूरी बना लेने से 18 प्रतिशत लोगों को मन की शांति, 14 प्रतिशत लोगों को आराम, 10 प्रतिशत लोगों को खुशी और 6 प्रतिशत लोगों को स्वतंत्रता का अनुभव हुआ. मनोवैज्ञानिक हमेशा से ही गैजेट्स से एक तय दूरी की वकालत करते आए हैं.
ये वीडियो भी देखें: