रात में टूट जाती है नींद तो हो जाएं सतर्क, खतरे में है आपके शरीर का ये अंग
topStories1hindi1478376

रात में टूट जाती है नींद तो हो जाएं सतर्क, खतरे में है आपके शरीर का ये अंग

फैटी लीवर बीमारी को शुरू में पहचान पाना काफी मुश्किल होता है. हालांकि नींद के दौरान इसके खतरनाक संकेत मिल सकते है.

रात में टूट जाती है नींद तो हो जाएं सतर्क, खतरे में है आपके शरीर का ये अंग

जब लीवर के अंदर फैटी सेल्स बन जाते हैं तो उसे फैटी लीवर बीमारी कहते हैं. यह परेशानी तब बन सकती है जब इन फैटी सेल्स की उपस्थिति लीवर के पूरे कामों को सीमित कर देता है, जिससे शरीर में टॉक्सिक वेस्ट का निर्माण होता है. आप इस बीमारी को शुरू में नहीं जान पाएंगे. हालांकि रात में नींद के दौरान यह खतरनाक संकेत मिल सकते है कि आपका लीवर खतरे में है. जर्नल ऑफ नेचर एंड साइंस ऑफ स्लीप के अनुसार, नींद की गड़बड़ी लीवर में खराबी का संकेत हो सकता है. रात में 1 से 4 बजे के बीच जागने का सबसे आम कारण लीवर की समस्या है हो सकती है.


लाइव टीवी

Trending news