क्या ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन शोध में हो रहा नस्लीय भेदभाव? भारतीय मूल के डॉक्टरों ने चेताया
अनुसंधान और पद्धति में निहित नस्लीय भेदभाव के चलते ब्रिटेन और दुनियाभर में नस्लीय अल्पसंख्यकों के बीच कोविड-19 का असंगत गंभीर प्रभाव हो सकता है और उन्होंने उनके बीच जीवनशैली से संबंधित जोखिमों का व्यापक अध्ययन किए जाने की मांग की.
लंदन: पश्चिमी देश कितने भी आधुनिक हो जाएं. लेकिन इन देशों में आए दिन नस्लीय भेदभाव (Race Discrimination) के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला ब्रिटेन (Britain) से आ रहा है. भारतीय मूल के डॉक्टरों के एक समूह ने चेतावनी दी है कि चिकित्सा अनुसंधान और पद्धति में निहित नस्लीय भेदभाव के चलते ब्रिटेन और दुनियाभर में नस्लीय अल्पसंख्यकों के बीच कोविड-19 का असंगत गंभीर प्रभाव हो सकता है और उन्होंने उनके बीच जीवनशैली से संबंधित जोखिमों का व्यापक अध्ययन किए जाने की मांग की.
मेटाबोलिक सिंड्रोम (मेट्स) को कुछ नस्लीय समूहों के बीच इस घातक वायरस की भयावहता के लिए जिम्मेदार समझा जा रहा है. ऐसे में ब्रिटेन में कार्यरत हृदय चिकित्सक असीम मल्होत्रा और ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजन के अध्यक्ष जे एस बामराह और अमेरिका में कार्यरत संक्रामक और मोटापा संबंधी रोग चिकित्सक रवि कामेपल्ली का कहना है कि मेट्स के आनुवांशिक कारकों पर गौर नहीं किया जा रहा है.
इन चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि शरीर में वसा के निम्न स्तर पर ही दक्षिण एशियाई मूल के लोगों में टाईप टू मधुमेह जैसी मोटापा जैसी स्थितियों के लिए आनुवांशिक प्रवृतियां जिम्मेदार हो सकती है.
उनका कहना है कि लेकिन ‘स्वस्थ वजन’ के लिए बॉडी मास इंडेक्स (व्यक्ति की उंचाई और वजन के बीच अनुपात का सूचकांक) पर विशेष जोर देने के चलते इन तत्वों की अधिक जोखिम के रूप में पहचान नहीं की जा रही है और उसका उपयुक्त प्रबंधन नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने बड़े बड़े समीक्षकों की कसौटी से गुजरने वाली अकादमिक पत्रिका ‘ द फिजिशियन’ में लिखा है, ‘‘ बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) को प्रतिनिधि के रूप में लेने से सुरक्षा को लेकर भ्रांति पैदा हो सकती है और अश्वेत एवं दक्षिण एशियाई मूल के अल्पसंख्यक समूहों के एक बड़े हिस्से के मेट्स जोखिम में होने से ध्यान हटा सकती है.’’
बीएमआई (BMI) किसी व्यक्ति की ऊंचाई के संदर्भ में उसके वजन से निर्धारित की जाती है और 30 से अधिक बीएमआई ब्रिटेन में अस्वस्थ होने का मानक समझा जाता है.
पब्लिक हेल्थ इंगलैंड के अनुसार अश्वेतों और एशियाई एवं अल्पसंख्यक नस्ल (BAMI)) पृष्ठभूमि के लोगों में कोविड-19 संक्रमण पर अच्छे नतीजे नहीं आने के जोखिम बढ़ जाते हैं. पिछले महीने ब्रिटिश सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक नस्लवाद, अल्पसंख्यकों के कोविड-19 से संक्रमित होने और मरने के अधिक जोखिम की वजहों में एक है.
ये भी पढ़ें: Corona को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, मॉनसून में तेजी से बढ़ सकते हैं मामले
‘बीएएमई समूहों में कोविड-19 मृत्युदर में वृद्धि के लिए खराब चयापचय स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा है’ नामक अपने शोधपत्र में इन डॉक्टरों ने कहा, ‘‘ जिस तरह नस्लवाद एनएचएस (नेशनल हेल्थ सर्विस में) व्यापक रूप से फैला है , उसी तरह अधिक जोखिम वाले बीएएमई पृष्ठभूमि के मरीजों की पहचान और प्रबंधन में नस्लीय भेदभाव विद्यमान है.’’
ये भी देखें-