ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में जान लें ये अंतर, वरना हो सकती है समस्या
आमतौर पर लोग ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में अंतर नहीं कर पाते. कई बार लोग इनमें से एक में गड़बड़ी होने पर दूसरे को भी गड़बड़ मान लेते हैं. लिहाजा इन दोनों के मतलब और इनसे जुड़ी भ्रांतियां जानते हैं.
- ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट अलग-अलग हैं
- एक के सामान्य या असामान्य होने का दूसरे से संबंध नहीं
- रक्तचाप में गड़बड़ी हो सकती है खतरनाक
Trending Photos

नई दिल्ली: आमतौर पर लोग ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और हार्ट रेट (Heart Rate) में अंतर नहीं कर पाते. कई बार लोग इनमें से एक में गड़बड़ी होने पर दूसरे को भी गड़बड़ मान लेते हैं. लिहाजा इन दोनों के मतलब और इनसे जुड़ी भ्रांतियां जानते हैं. हार्ट रेट से मतलब है दिल (Heart) के एक मिनट में धड़कने की संख्या, जो कि शरीर की ऑक्सीजन का अवशोषण करने और कार्बन डाइ ऑक्साइड का उत्सर्जन करने की आवश्यकता के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है. वयस्कों में हार्ट रेट 60 से 100 के बीच होनी चाहिए.