दवाई के पर्चे में डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं ये 23 कोड वर्ड! आपको भी जरूर जानने चाहिए
Advertisement

दवाई के पर्चे में डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं ये 23 कोड वर्ड! आपको भी जरूर जानने चाहिए

आज हम आपको उन कोडवर्ड्स के बारे में बता रहे हैं कि उनका क्या मतलब होता है. इससे जब आप अगली बार किसी डॉक्टर द्वारा लिखा दवाई का पर्चा देखेंगे तो आसानी से समझ जाएंगें.

दवाई के पर्चे में डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं ये 23 कोड वर्ड! आपको भी जरूर जानने चाहिए

नई दिल्लीः डॉक्टर्स जब दवाईयों का पर्चा लिखते हैं तो वो उसमें कुछ बातें कोडवर्ड में भी लिखते हैं. जिन्हें समझना आम आदमी के लिए काफी मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपको उन कोडवर्ड्स के बारे में बता रहे हैं कि उनका क्या मतलब होता है. इससे जब आप अगली बार किसी डॉक्टर द्वारा लिखा दवाई का पर्चा देखेंगे तो समझ जाएंगे कि उन्होंने क्या लिखा है. 

जानिए कौन कौन से हैं कोडवर्ड
Rx
- प्रिस्क्रिप्शन या उपचार
q- प्रत्येक
qD- प्रत्येक दिन
qOD- हर एक दिन छोड़कर
qH- हर घंटे
S- के बिना
C- के साथ
SOS- जरूरत पड़ने पर
AC- भोजन से पहले
PC- भोजन के बाद
BID- दिन में दो बार
TID- दिन में तीन बार
QID- दिन में चार बार
OD- दिन में एक बार
BT- सोते समय
BBF- नाश्ते से पहले
BD- रात को भोजन से पहले
Tw- हफ्ते में दो बार
QAM- हर सुबह
QPM- हर रात
Q4H- हर चार घंटे में
HS- सोते समय
PRN- जरूरत पड़ने पर

  

Trending news