औषधीय गुणों से भरपूर है जायफल, शादीशुदा पुरूष बस चुटकी भर करें इस्तेमाल ये इंडोनेशिया मसाला
topStories1hindi902582

औषधीय गुणों से भरपूर है जायफल, शादीशुदा पुरूष बस चुटकी भर करें इस्तेमाल ये इंडोनेशिया मसाला

जायफल पाचन तंत्र की कई समस्याओं जैसे अपच, डायरिया, कब्ज और गैस आदि को दूर करने में सहायक है. आप इसके चुटकी भर पाउडर को अपने आहार में शामिल करें.

औषधीय गुणों से भरपूर है जायफल, शादीशुदा पुरूष बस चुटकी भर करें इस्तेमाल ये इंडोनेशिया मसाला

Benefits of Nutmeg: भारत को मसालों की धरती कहा जाता है. भारतीय किचन में आपको कई तरह के मसाले मिलेंगे. यह सभी मसाले सिर्फ भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि स्वास्थ्य को भी कई लाभ पहुंचाते हैं. इन्हीं मसालों में से एक है जायफल. जायफल सिर्फ एक मसाले से अधिक है जो भोजन के स्वाद और गंध को बढ़ाता है.


लाइव टीवी

Trending news