Advertisement
photoDetails1hindi

Aloevera के हैं कई फायदे लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल है नुकसानदायक, जानें कैसे

हर दिन एलोवेरा के जूस का सेवन बॉडी में पोटेशियम की मात्रा कम कर देता है. जो कमजोरी और दिल संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देता है. दिल की बीमारी वाले लोग इसका सेवन न करें.

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

1/6
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

एलोवेरा का जूस ज्यादा पीने से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जैसे पेट दर्द, डायरिया और लूज मोशन, इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम. IBS की समस्या का मतलब है- अनियमित मलत्याग. जिन्हें IBS या पाचन संबंधी परेशानी है, उन्हें एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं न करें सेवन

2/6
गर्भवती महिलाएं न करें सेवन

एलोवेरा का जूस गर्भवती महिलाओं को नहीं पीना चाहिए. इसमें लैक्टेटिंग प्रोपर्टी (Lactating property) होती है, यह गर्भवती महिलाओं को नुकसानदेह होता है. एलोवेरा का जूस महिलाओं के गर्भाशय को संकुचित कर सकता है.

ब्लड प्रेशर लो करे

3/6
ब्लड प्रेशर लो करे

अगर हर दिन एलोवेरा का जूस पी रहे हैं, तो इससे ब्लड प्रेशर लो हो सकता है. जिनका ब्लड प्रेशर कम रहता है, वो लोग इसका सेवन न करें. इससे और ज्यादा समस्या बढ़ सकती है.

कमजोरी

4/6
कमजोरी

हर दिन एलोवेरा के जूस का सेवन बॉडी में पोटेशियम की मात्रा कम कर देता है. जो कमजोरी और दिल संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देता है. दिल की बीमारी वाले लोग इसका सेवन न करें.

स्किन एलर्जी

5/6
स्किन एलर्जी

वैसे एलोवेरा त्वचा के लिए लाभदायक होता है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल आपकी स्किन पर उल्टा प्रभाव डालता है. हर दिन और ज्यादा इस्तेमाल से स्किन एलर्जी ( skin allergy ) होने की संभावना बनी रहती है. इससे त्वचा पर रैशे, खुजली और रेडनेस की परेशानी होती है.

डिहाइड्रेशन

6/6
डिहाइड्रेशन

सुबह-सुबह एलोवेरा जूस ( aloe vera juice ) पीने से डिहाइड्रेशन ( dehydration ) की परेशानी को बढ़ा सकता है. इसलिए सुबह के वक्त ऐलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़