Advertisement
photoDetails1hindi

सर्दियों में रामबाण है मेथी, जानिए इसके अद्भुत फायदे

आयुर्वेद में मेथी (Fenugreek) के कई फायदे बताए गए हैं. इसके बीज खाने से कोलेस्ट्रॉल (Cholestral) कम होता है और मेथी दाना खाने से दिमाग तेज होता है.

चमत्कारी मेथी

1/5
चमत्कारी मेथी

मेथी के बीज खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है. आयुर्वेद में इसके कई फायदे बताए गए हैं. मेथी दाना खाने से दिमाग तेज होता है.

मेथी की पत्तियां

2/5
मेथी की पत्तियां

हरी मेथी ब्लड में शुगर की मात्रा कम करती है. मेथी की पत्तियों को भी पेट के लिए अमृत बताया गया है. 

मेथी पाउडर

3/5
मेथी पाउडर

शहद के साथ मेथी पीना ह्रदय के लिए अच्छा होता है. गर्म पानी में मेथी पाउडर लेने से कब्ज से राहत मिलती है. 

मेथी एक फायदे अनेक

4/5
मेथी एक फायदे अनेक

 शहद के साथ मेथी पीना ह्रदय के लिए अच्छा होता है. वहीं ठंड लगने पर मेथी के दानों की चाय का सेवन किया जाता है.

सेहत भी स्वाद भी

5/5
सेहत भी स्वाद भी

मेथी हाई ब्लड प्रेशर और अपच में फायदेमंद है. वहीं मेथी का रस पीने से डायबिटीज में लाभ होता है और सर्दियों में तो मेथी के पराठे खाने का अलग ही मजा होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़