Pfizer और Moderna से सस्ती होगी रूस की Sputnik-V Corona वैक्सीन, जानें कीमत
Advertisement
trendingNow1791290

Pfizer और Moderna से सस्ती होगी रूस की Sputnik-V Corona वैक्सीन, जानें कीमत

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के एक प्रवक्ता के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रूस (Russia) की स्पुतनिक-V (Sputnik-V) वैक्सीन (Vaccine) को गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी और आरडीआईएफ ने मिलकर विकसित किया है.

फोटो साभार: रॉयटर्स

मॉस्को: दुनियाभर में फैली महामारी Covid-19 से लड़ने के लिए बनाई गई रूस (Russia) की स्पुतनिक-V (Sputnik-V) वैक्सीन (Vaccine) की कीमत सरकार को फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) से कम पड़ेगी. दुनिया की पहली पंजीकृत वैक्सीन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने रविवार को यह जानकारी दी.

इस ट्वीट में कहा गया, 'फाइजर (Pfizer) की घोषित कीमत प्रति डोज की दर से 19.50 डॉलर (1446.17 रुपये) और मॉडर्ना (Moderna) की कीमत 25 से 37 डॉलर (1854.07-2744.02 रुपये) रखी गई है यानी एक इंसान के हिसाब से वैक्सीन (Vaccine) की कीमत 39 डॉलर (2892.34 रुपये) और 50 से 74 डॉलर (3708.13-5488.04 रुपये) बैठेगी. हर इंसान को स्पुतनिक-V (Sputnik-V), फाइजर और मॉडर्ना के दो डोज की जरूरत होगी. स्पुतनिक-V की कीमत इनसे कहीं अधिक कम होगी.'

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के एक प्रवक्ता के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रूसी वैक्सीन की कीमत अगले हफ्ते सार्वजनिक की जाएगी. बड़े पैमाने पर नैदानिक परीक्षण से पहले जब स्पुतनिक-V को आधिकारिक तौर पर पंजीकृत किया गया, तो रूस अगस्त में कोविड-19 की वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला यह पहला देश बन गया.

ये भी पढ़ें- वजन कम करना हो या फिर दिल को रखना है स्वस्थ तो रोजाना पीएं नारियल पानी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस वैक्सीन को गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी और आरडीआईएफ ने मिलकर विकसित किया है.

VIDEO

Trending news