आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और झुर्रियां हो जाएंगी गायब, बस आजमा लीजिए ये उपाय
topStories1hindi950284

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और झुर्रियां हो जाएंगी गायब, बस आजमा लीजिए ये उपाय

अगर आप भी आंखों की नीचे वाले डार्क सर्कल (dark circles under eyes) और झुर्ऱियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है..

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और झुर्रियां हो जाएंगी गायब, बस आजमा लीजिए ये उपाय

how to reduce wrinkles: हम अकसर देखते हैं कि आंखों के नीचे कालापन (dark circles) आ जाता है. इसके अलावा झुर्रियों (wrinkles )की शुरूआत भी इसी जगह से होती है. उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल के चलते ऐसा हो सकता है. चेहरे की केयर (facial care) न करने से भी उम्र से पहले ही झुर्रियां आने लगते हैं. शुरुआत में अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो धीरे धीरे ये आंखों के नीचे बढ़ जाती हैं. ये झुर्रियां ही आपकी उम्र को ज्यादा दिखाती हैं. इसके अलावा आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल (dark circles under eyes) चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news